
सरदारशहर एक्सप्रेस 2 जुलाई 2023। लक्ष्मणगढ़ के एन एच 52 पर मणासिया मोड के पास शनिवार देर रात को 11 बजे अनियंत्रित होकर श्रद्धालुओं से भरी बस पलट गई। बिजली को पोल से टकरा गई। हादसे में करीब 12 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर लक्ष्मणगढ़ पुलिस, 108 एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंची ओर घायलों को लक्ष्मणगढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में घायल रामगोपाल ने बताया कि सरदारशहर से शनिवार को सुबह श्रद्धालुओं की निजी बस रवाना हुए थी। जो पहले लोहागर्ल, जीणमाता व खाटूश्यामजी के दर्शन करने के बाद श्रद्धालु बस में सवार होकर खाटूश्यामजी से सरदार शहर जा रहे थे। लक्ष्मणगढ़ के एन एच 52 पर मणासिया मोड के पास निजी बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर के ऊपर चढ़कर पलट गई। बिजली के पोल से टकरा गई। हादसे में पूनम (16) पुत्री महेंद्र कुमार, महावीर प्रसाद (50) पुत्र चंपालाल, चंद्रभान (13) पुत्र पवन कुमार, रोशनी (14) पुत्री पवन कुमार, ममता (17) पुत्री पवन कुमार, विमला (35) पत्नी पवन कुमार, गुंजन (23) पत्नी हनुमान मोदी, चंद्रकला (60) पत्नी सीताराम, शिवा माली (45) पुत्र नवरंग माली, अशोक माली (40) पुत्र लूणाराम माली, मीनल (19) पुत्री ओम प्रकाश, हर्षिता (18) पुत्री ओम प्रकाश, नविता (10) पुत्री महावीर, मानवी (10) पुत्री ओम प्रकाश सहित करीब दो दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु घायल हुए हैं।