सरदारशहर एक्सप्रेस न्यूज। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का लेकर बड़ी खबर सामने आयी है। बीते करीब आधे घंटे से सोशल मीडिया के दो बड़े प्लेटफॉर्म का सर्वर डाउन हो गया है। जिसके बाद यूजर परेशान हो रहे है। लगातार एक- दूसरे को फोन करके पुछा जा रहा है कि आखिर क्या हुआ है। बीते करीब आधे घंटे से फेसबुक और इंस्टाग्रमा के अकाउंट चल नहीं रहे हैं। यूजर का डर सता रहा है कि कहीं उनका अकाउंट हैक तो नहीं हो गया है। करीब आधे घंटे में ही एक्स पर फेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन हैशटेग के साथ लाखों पोस्ट किए जा चुके है। लोग मार्क जुकरबर्ग पर तरह-तरह के तंज कर रहे हैं। इस सम्बंध मार्क जुकरबर्ग ने ट्वीट कर के लिखा है की पांच मिनट सब सही हो जायेगा। तकनीकी प्रॉब्लम की वजह से थोड़ी दिकत हो गई।