
भारत – पाकिस्तान बॉर्डर पर फायरिंग
सरदारशहर एक्सप्रेस 15 जून 2023। पाकिस्तान से भारतीय सीमा में एक और ड्रोन से घुसपैठ की कोशिश हुई है। अनूपगढ़ में भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित कैलाश पोस्ट के पास ड्रोन की आवाज आने पर जवानों ने 25 राउंड फायरिंग की। जिसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान की ओर चला गया। घुसपैठ की ये कोशिश बुधवार रात 11.30 बजे हुई। बीएसएफ और स्थानीय पुलिस के द्वारा कैलाश पोस्ट के पास सर्च अभियान चलाया जा रहा है। अभी तक किसी भी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु बीएसएफ के जवानों को नहीं मिली है।
25 राउंड फायरिंग के बाद वापस चला गया ड्रोन
जानकारी के अनुसार बुधवार रात 11:30 बजे बीएसएफ के जवान कैलाश पोस्ट के पास गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान उन्होंने पाकिस्तान की ओर से ड्रोन आने की आवाज सुनी। पाकिस्तान की ओर से आया ड्रोन जीरो लाइन को पार करते हुए तारबंदी को भी पार कर भारत की सीमा में घुस आया था। इस पर बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर लगभग 25 राउंड फायर कर ड्रोन को खदेड़ दिया। फायरिंग होने के बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान की सीमा में चला गया।
सर्च अभियान में नहीं मिली संदिग्ध सामग्री
बीएसएफ जवानों ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। सूचना मिलने पर उच्च अधिकारी भी मौके पहुंचे। इसी के साथ स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और सर्च अभियान चलाया। बीएसएफ के जवानों को अभी तक क्षेत्र में कोई भी संदिग्ध सामग्री नहीं मिली है।
डीएसपी रामेश्वर लाल ने बताया कि घटना के बाद देर रात से ही पुलिस और बीएसएफ के द्वारा संयुक्त सर्च अभियान चलाया जा रहा है। आज सुबह से ही ग्रामीणों के सहयोग से कैलाश पोस्ट के पास खेतों में भी सर्च अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस प्रशासन के द्वारा ग्रामीणों से संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि गैर कानूनी गतिविधियों को रोकने के लिए क्षेत्र में नाकाबंदी भी करवाई गई है।
आपको बता दे कि पाकिस्तान लगातार श्रीगंगानगर जिले में स्थित भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन के माध्यम से मादक पदार्थों की तस्करी करने की कोशिश कर रहा है। लेकिन हर बार सीमा सुरक्षा बल के जवानों के द्वारा पाकिस्तान की नापाक हरकत को असफल कर दिया जाता है।