सरदारशहर एक्सप्रेस। शनिवार को स्थानीय नर्मदेश्वर करणी माता मंदिर में प्रथम वार्षिकोत्सव महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में भव्य आरती, महाप्रसाद कन्या भोज, जागरण का आयोजन किया गया। जागरण में देशनोक से पधारे दो भाईयों की जोड़ी किन्नू बन्ना, डॉ. करणी प्रताप ने जागरण में चार चांद लगा दिए, जागरण में श्री डूंगरगढ़ से प्रसिद्ध बैंड चिरजा गायक हमीद सोनू एंड पार्टी की ओर से मां करणी इंद्रेश का गुणगान किया गया। सरदारशहर से पिंकी पारीक ने भी मां करणी के चरणों में हाजरी लगाई। कार्यक्रम में श्री डूंगरगढ़ से मां करणी इंद्रेश के लाडले भक्त लक्ष्मीनारायण सोनी भी पधारे। इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक पवन पुरोहित व पंकज पुरोहित ने बताया की एक वर्ष पहले स्वर्गीय पिता जी रामनिवास पुरोहित का सपना पूर्ण किया था। पुरोहित ने बताया की पिताजी की इच्छा थी कि फुसराज जी कुटिया के पास करणी माता का मंदिर बने और करणी जी महाराज की कृपा से ये सपना साकार हुआ। आज करणी माता मंदिर का प्रथम वार्षिकोत्सव मां करणी की कृपा से पूर्ण हुआ है आगे भी मां करणी इंद्रेश की सेवा में निरंतर उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा ,पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि मधुसूदन राजपुरोहित, उप प्रधान केशरी शर्मा, जिलापरिषद गिरधारी पारीक पवन पुरोहित, पंकज पुरोहित, निखिल, पारीक, श्री निवास पारीक, प्रह्लाद पारीक, भेरू पारीक, नरेंद्र सिंह राजपूत, दिलीप व्यास, आजाद सुरोलिया मौजूद रहे।