
सरदारशहर एक्सप्रेस | आज स्थानीय भाजपा कार्यालय में भाजपा नेता पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां ने विद्युत विभाग के अधिशाषी व सहायक अभियंता के साथ बैठक कर क्षेत्र की बिजली संबधी समस्याओं के समाधान के बारे मे चर्चा की। सरदारशहर मे अधिशाषी अभियंता का पद काफी समय से रिक्त था, जिसकी जानकारी जब रिणवा को मिली तो उच्च अधिकारियों से बात कर आरडीएसएस के अधिशाषी अभियंता विश्रामिलाल सैनी को रिक्त पद पर लगाया।
रिणवा ने क्षेत्र की बिजली से सम्बंधित समस्या से दोनो अधिकारियों को अवगत करवाया और लोगों की समस्या को गंभीरता पूर्वक सुनकर उनको राहत देने के निर्देश दिये। जिन गाँवों मे विद्युत आपूर्ति, वोल्टेज़ सम्बन्धित व्यवधान, ट्रांसफार्मर आदि की समस्याएं संज्ञान मे आयी है उनके समाधान के निर्देश दिये। गांव आसलसर में जीएसएस,कल्याणपुरा(सवाई डेलाना) 33 kv का जीएसएस,पातलिसर में स्वीकृत जीएसएस की क्षमता बढ़ाने,कल्याणपुरा व बांधनाऊ मे ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने, शहर के अंदर सहायक अभियंता कार्यालय नया खुलवाने इसके अलावा जितनी स्वीकृति भेजी हुई है उन्हें स्वीकृत कराने जैसे विभिन्न कार्यों को सम्बंधित मंत्री से मिलकर उनसे स्वीकृति दिलवाकर क्षेत्र को बड़ी राहत दी जाएगी।
इसके अतिरिक्त आवश्यकतानुसार नये जीएसएस व फीडर्स का सर्वे करने के निर्देश दिये। इस दौरान पंचायत समिति प्रधान मधुसूदन राजपुरोहित,रामनिवास पारीक,विकास रिणवां,युवा मोर्चा अध्यक्ष कानसिंह राजपूत, श्याम पारीक,पूर्व नपा अध्यक्ष रतनगढ़ लिटू कल्पनाकांत,संजय पुरोहित, भीवाराम, ओमप्रकाश नाई, नीरज माटोलिया सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।