सरदारशहर एक्सप्रेस। भारतीय किसान संघ के पदाधिकारीओ ने गांधी विधा मन्दिर के अध्यक्ष हिमांशु दूगड़ को भारतीय किसान संघ की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर हिमांशु दूगड़ ने कहा की भारत कृषि प्रधान देश है और हम मिटी से जुड़े हुए लोग है भारतीय किसान संघ का सदस्य होने के नाते जो भी सहयोग भारतीय किसान चाहेगा उसके लियॆ हमेशां तत्पर रहूंगा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मुकेश रामपुरा ने कहा की गांधी विद्या मंदिर कोरोना जेसी महामारी में हर परस्थिति में साथ रही है निसंदेह हिमांशु दुगड़ किसानों के हित में सदेव उपस्थित रहेंगे। इस मौके पर भारतीय किसान संघ प्रान्त कोषाध्यक्ष श्री चन्द सिद्ध सम्भाग संगठन मन्त्री नीरज कुमार जिला अध्यक्ष मुकेश रामपुरा तहसील उपाध्यक्ष सुनील कसवा उपस्थित रहे।