
सरदारशहर एक्सप्रेस। बुधवार को शहर के गणेश मंदिर में आयोजित चार दिवसीय गणेश गणेशोत्सव का हुआ शुभारंभ समाज सेवी दीपचंद बियानी, डीवाईएसपी अनिल माहेश्वरी द्वारा फीता काट कर किया गया। पंडित नरेन्द्र कौशिक द्वारा वैदिक मंत्रों से पूजा अर्चना की गई।
गणेश मंदिर के पुजारी ने बताया की आज प्रात 7: 15 बजे से घृत अभिषेक और 11: 15 बजे से दूध से गणेश जी महाराज का अभिषेक सुखलाल जेसनसरिया परिवार द्वारा किया गया। वही दोपहर 3:15 बजे से मिलापचंद रविप्रकाश दुगड़ परिवार द्वारा दूध से गणेश जी महाराज के अभिषेक किया गया। कार्यकर्म को लेकर भक्तों में उत्साह देखने को मिल रहा है। कार्यकर्म में प्रत्येक दिवस शाम को मनमोहक झांकियां व नृत्य नाटिका का भी कार्यकर्म रहेगा। कार्यकर्ता तैयारियो में लगे हुए हैं इस अवसर पर फुशराज करणानी, बसंत सोमानी, महेश मिमानी, ललित लखोटिया ,श्याम तोषनीवाल , राधेश्याम झंवर ,राजू खटोर, निखिल तोषनीवाल, सुरेश मिमानी, विकाश लखोटिया , वृद्धि चंद मिमांनी व समस्त समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।