करंट की चपेट में आने से ऊंट की मौत, महिला घायल

 

सरदारशहर एक्सप्रेस 24 मई 2023। शहर के गिड़गिचिया रोड के पास वाली रोही में करंट की चपेट में आने से ऊंट गाड़ी पर सवार महिला गंभीर घायल हो गई, और ऊंट की मौके पर ही मौत हो गई। पुत्र महेंद्र ने बताया कि मेरी मां विधा देवी रात को 10:30 बजे मेरे बड़े भाई के घर शंकर कॉलोनी से कच्चे रास्ते ऊंट गाड़ी पर घर आ रही थी। बीच में 11KV विद्युत लाइन का तार टूटा हुआ था। ऊंट गाड़ी सहित गाड़ी में सवार सभी करंट की चपेट में आ गये, मेरी मां बुरी तरह झुलस गयी, और ऊंट की मौके पर ही मौत हो गयी, ऊंट के पीठ पर आग लग गयी, चिलाने की आवाज सुुन पड़ोसी दोलतराम आ गया, आग लगी देख दौलतराम ने तुरंत लाइट कटवाई और टेक्टर की सहायता से राजकीय अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर कर दिया।