सरदारशहर एक्सप्रेस 5 जून 2023। तहसील के गांव कल्याणपुरा बिदावतान की युवती के गुमशुदा होनी की रिपोर्ट सरदारशहर थाने में दर्ज हुई है। थानाधिकारी सतपाल विश्नोई ने बताया कि बीरबलराम पुत्र देबाराम उम्र 58 जाति सुथार निवासी कल्याणपुरा बिदावतान ने रिपोर्ट दी मेरी पुत्री रविवार सुबह लगभग 4 बजे से लापता हैं। हमे अंदेशा है। की मेरी पुत्री को संजय पुत्र राजूराम सुथार निवासी तारानगर घर से बहला फुसला कर ले जा सकता है। परेशान पिता ने पुलिस से गुहार लगाई है। लड़की ने काली सलवार व हरा कुर्ता पहना है। रंग गेंहुआ लंबाई 5,5 इंच है। पुलिस ने गुमशुदिगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। युवती हुई घर से लापता, थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट हुई दर्ज