आमजन की समस्याओं का शिविर में समाधान

सरदारशहर एक्सप्रेस 5 जून 2023। राज्य सरकार की अभूतपूर्व पहल महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गांवों के संग अभियान तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान आमजन की सुविधा के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो रहे हैं। आमजन की समस्याओं का शिविर में ही निस्तारण कर लाभान्वित किया जा रहा हैं। इसी कड़ी में सोमवार को विधायक पंडित अनिल शर्मा ने रोलासर गांव में आयोजित महंगाई राहत कैंप और प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में आवासीय पट्टा ,गारंटी कार्ड जारी किये।विधायक शर्मा ने कहा कि सरकार अभियान चलाकर फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। गांव के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा घर घर जाकर शिविर का प्रचार कर रजिस्ट्रेशन करावे जिससे सभी को राहत प्रदान हो उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष पेंशन 15 प्रतिशत बढाई जायेगी तथा जिनके आज पशु नहीं है वो भविष्य में खरीद सकते हैं किन्तु पशु बीमा जरूर कराएं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आपके पहले कटे गांवों को दूबारा नहर से जोड़ने की घोषणा कर दी है। इस अवसर पर पूर्व प्रधान रामकुमार मेघवाल, नपा उपाध्यक्ष अब्दुल रशीद चायल, शिविर प्रभारी निशिकान्त शर्मा, बाबुलाल शर्मा, ओम दाधींच, सरपंच लादुराम पूनिंया, बलराम ढाका, बुधराज सारण सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति व अधिकारी उपस्थित रहे।