सरदारशहर एक्सप्रेस। गुरुवार को मुख्यमंत्री द्वारा ली गई सभी विभागों की वीसी में दिए गए निर्देश एवं कलेक्टर चूरू के आदेश की अनुपालन में शुक्रवार सुबह भादासर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का एसडीएम हरिसिंह शेखावत एवं बीसीएमएचओ डा. विकास सोनी ने निरीक्षण किया। जिसमें आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जांच योजना, अस्पताल की साफ सफाई व स्टाफ की उपस्थिति, आदी बिंदुओं पर अस्पताल की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। चिकित्सा सेवा में आवश्यक सुधार एवं गुणवत्ता पूर्वक सेवा प्रदान करने के क्रम में एसडीएम ने खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में ग्रामीण क्षेत्र के समस्त चिकित्सा अधिकारी प्रभारी एवं चार शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारियों की मीटिंग ली। जिसमें स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और आवश्यक सुधार हेतु दिशा निर्देश प्रदान किये।