
सरदारशहर एक्सप्रेस 26 मई 2023। सरदारशहर के वार्ड नं 53 निवासी 21 वर्षीय युवती हुई लापता, परिजनों ने थाने में करवाया गुमशुदी का मामला दर्ज, पुष्पा पत्नी मुन्नालाल (44) जाति प्रजापत ने थाने में रिपोर्ट दी की मेरी पुत्री 25/5/23 को सुबह 10 बजे घर से मितल कॉलेज पेपर देने गई थीं। जोकि दोपहर तक घर नहीं आई जिस पर हमने कॉलेज में जाकर पता किया तो कॉलेज के प्रिंसिपल ने कहा कि आज सीमा कॉलेज पेपर देने नही आई है। मोहल्ले व रिश्तेदारों में भी पता किया पर कोई सूचना नहीं मिली। सीमा की लंबाई 5 फुट रंग सांवला गुलाबी रंग का सूट पहना है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।