
सरदारशहर एक्सप्रेस। 23 जुलाई को हजरत बाबा मस्तान अली शाह कादरी का 164 वा तीन दिवसीय उर्स बहुत ही शानदार शौकत के साथ संपन्न हुआ। ताल मैदान पारीक भवन के पास आस्ताने आलिया में सबसे पहले सुबह धोरावाली मस्जिद के बच्चों ने कुरानख्वानी कर माहोल को नूरानी बना दिया उसके बाद मुनकीद जलसे में सैयद इरफान शाह चिश्ती सुलेमानी और सैयद जफर साहब चिश्ती सुलेमानी ने खिताब फरमाकर हाजरीने जलसा को नेकी और भलाई के रास्ते पर चलने की हिदायत की बाद जलसा लंगर का प्रोग्राम रखा गया और कुल की रस्म के साथ हजरत बाबा मस्तान अली शाह कादरी का 164 वा उर्स शानो शौकत के साथ संपन्न हुआ। उसको कामयाब बनाने में अध्यक्ष सलीम गौरी उपाध्यक्ष मोहम्मद रफीक सदर शेर मोहम्मद और इंटरनेशनल क्लार्नेट प्लेयर रहीस भियानी फिरोज भियानी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर अपनी खिदमतें पेश की।