
सरदारशहर एक्सप्रेस। मेरे घर राम आये, सजा दो घर को गुलशन सा आदि स्वागत गीतों पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत करती बालिकायें, पुष्प वर्षा करता जन समूह, और उनके पीछे मातासीता, अपने भ्राताओं व हनुमानजी के साथ चलते प्रभु श्रीराम……. जब यह दृश्य सभी के समक्ष प्रस्तुत हुआ तो उपस्थित जन समूह स्वागत कर भावविभोर हो गया। बहुप्रतीक्षित अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर श्री राम जन्मभूमि आनंदोत्सव समिति, सरदारशहर के द्वारा रविवार को विराट कलश व धर्म ध्वजा यात्रा में उमड़े हजारों की संख्या में मातृशक्ति व रामभक्तो ने पूरे शहर का वातावरण राममय कर दिया।
मित्तल महिला महाविद्यालय के पीछे ताल मैदान,सरदारशहर से यह धार्मिक यात्रा रवाना होकर मोती चौक से होते हुए मुख्य बाजार से गांधी चौक पहुँची जहां दादू द्वारा सुन्दरकाण्ड मण्डली के गायकों के साथ उपस्थित सभी रामभक्तों ने भव्य सामुहिक सुंदरकांड पाठकर वातावरण को भक्तिमय कर दिया। इसके पश्चात भगवान श्री रामदरबार की महा आरती व प्रसाद के वितरण के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस अवसर पर शहर के मुख्य बाजार को तोरण द्वारों व रंग बिरंगी लाईटों से सजाया गया। शहर के तीन ओर के मुख्य स्वागत द्वारों को फूलों व लाईटों सजाया गया है। शहर के सभी प्रमुख स्थानों कृष्णा बस स्टैंड, पुलिस स्टेशन, नगरपरिषद व गढ़ परिसर, घण्टाघर, बीकानेर बस स्टैंड सहित शहर व गांवो के सभी मंदिरों को सजाया गया है। यात्रा में स्थानीय विधायक अनिल शर्मा भी रहें मौजूद।
इस अवसर पर समिति के खण्ड संयोजक प्रकाश प्रजापत, सह संयोजक राकेश कुमार, नगर संयोजक मुकेश कुमार सैनी, यात्रा संयोजक शोभाकांत स्वामी, पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा, बृजमोहन सराफ, मधुसूदन राजपुरोहित शिवरतन सराफ, राजकरण चौधरी, सुभाष सोनगरा, सुरेश वर्मा, मदन ओझा, राकेश इंदौरिया, सुबोध सेठिया, अशोक पींचा, शिव भगवान कम्मा, सुखाराम पारीक, पवन सैनी, जय श्री वर्मा, बबीता सोनी, शिवदयाल पारीक, मुरलीधर सैनी, राजेन्द्र आंचलिया, दिनेश सोनगरा, चिरंजीलाल पारीक, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।