
सरदारशहर एक्सप्रेस 2 जुलाई 2023। आज सुबह रामसीसर से सरदारशहर आ रहे बाइक सवार के साथ हुआ भीषण सड़क हादसा, मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीबन 8:00 बजे रामसीसर से सरदारशहर आ रहे परिवार के दो भाईयो के साथ बीकमसरा के पास डीजल से भरे ट्रक से भीषण हादसा हो गया। जिसमें मंगतुराम (35) पुत्र प्रभुराम की मौके पर ही मौत हो गई। घायल दिलीप (24) पुत्र कालूराम को सरदारशहर के राजकीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद किया बीकानेर रैफर, वहीं मृतक के शव को सरदारशहर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया, वही ट्रक चालक मौके से हुआ फरार,पोस्मार्टम के बाद शव को करेंगे परिजनों को सुपुर्द, पुलिस जुटी जांच में