सरदारशहर एक्सप्रेस। शिव मार्केट स्थित राधा कृष्ण मन्दिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर माहेश्वरी ट्रस्ट के तत्वाधान में रामवतार विनोद चाँडक परिवार द्वारा आयोजित भजन संध्या मे ललित लखोटिया ,कमल सेवक द्वारा गणेश वंदना की गई।इस अवसर पर दीपचंद बिहानी, बसंत सोमानी,भँवरलाल धूत, देव, गजानंंद मिमानी, विकास लखोटिया, विशाल चाँडक, श्याम तोषनिवाल,राधेश्याम झंवर, राजू खटोड, मुरलीधर बोचीवल, शंकरलाल पेडिंवाल, सुरेश मिमानी ,नेमचंद सोमानी, रामलाल, बसंत प्रजापत, देवीसिंह शेखावत, कमल,शिव सुरेखा, प्रसन्न धूत, सुशील लखोटिया, नरेश करनानी, मुन्नालाल स्वामी, राजू सोनी सहित माताओं ने जन्मोत्सव मनाया।

इस अवसर पर मन्दिर की विशेष सजावट श्रृंगार, दही हांडी का आयोजन किया गया ।भजन संध्या में मोनिका पारीक और ललित लखोटिया ने भगवान कृष्ण के भजनों की प्रस्तुति दी,पंडित सत्यनारायण बोचीवाल ने रात्रि को लड्डू गोपाल और ठाकुर जी की विशेष आरती कर प्रसाद का वितरण किया। माहेश्वरी ट्रस्ट ,चाँडक परिवार और ललित लखोटिया द्वारा सभी भक्तों का आभार प्रकट किया गया।