
सरदारशहर एक्सप्रेस। श्री राम जन्मभूमि आनंदोत्सव समिति, सरदारशहर के तत्वावधान में आज दिनांक 7 जनवरी को अपराह्न 1:00 बजे सुभाष बस्ती में विशाल कलश यात्रा के रूप में अयोध्या में पूजित अक्षत आशापूर्णा बालाजी मंदिर में पहुंचाएं। यात्रा का शुभारंभ बाबोसा मंदिर भुर जी का कुआं से हुआ जिसमें सैकड़ो की संख्या में मातृशक्ति और बुजुर्गों बच्चों ने भाग लिया। यात्रा में पूरा वातावरण प्रभु श्री राम की जयकारों से छाया रहा एवं कार्यक्रम के अंत में सभी ने संकल्प लिया कि आगामी 21 व 22 जनवरी को सभी मंदिर मठ एवं घरों को दीपों से सुसज्जित करेंगे और प्रभु श्री राम लला के अयोध्या में विराजने पर दीपावली का सब वातावरण नगर में कर देंगे।
अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित होने तय किए गए जिसमें भव्य आरती, सुंदरकांड, हनुमान चालीसा और अखंड रामायण का पाठ घरों एवं मंदिरों में होना तय है । इसी तरह घर-घर जाकर यह पूजित अक्षत वितरित किये जायेंगे।
दिनांक 21जनवरी को राम नाम का महा जप और आरती एवं 22 जनवरी को दोपहर 11:00 से 1:00 बजे तक मुहूर्त समय के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सीधे प्रसारण द्वारा बस्ती के हर मंदिर में दिखाने का निर्णय समाज के बंधुओ द्वारा किया गया।