सरदारशहर एक्सप्रेस 25 मई 2023। आज सरदारशहर के कृषि उपज मंडी कार्यालय में राजीव गांधी कृषक साथी योजना के अंतर्गत लाभांवित हुए लाभार्थियों को करीब साढ़े 12 लाख के चैक विधायक अनिल शर्मा द्वारा वितरित कीये गये।

 

शर्मा ने बताया कि राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना किसानों को संकटकाल के समय में आर्थिक संबल देने की एक योजना है। राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से कृषि का काम करते समय दुर्घटनावश अंग भंग होने अथवा मृत्यु होने पर किसान को 2 लाख रुपये तक का आर्थिक सहयोग दिया जाता है। विधायक शर्मा ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा पीड़ित परिवारों को लाभ मिले, आज 9 पीड़ित परिवारों को सहायता राशि देकर लाभान्वित किया। इस अवसर पर नगरपालिका उपाध्यक्ष अब्दुल रशीद चायल, ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र राजवी, महावीर माली, राकेश पारीक, उपस्थित थे।