
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🐍 *जय श्री हरिराम बाबा की*🐍
सरदारशहर एक्सप्रेस। रविवार का व्रत करने से सूर्य शुभ फल देता है, शारीरिक कष्ट दूर होते हैं और आरोग्य की प्राप्ति होती है. सूर्य के कमजोर होने पर व्यक्ति को लाल और पीले रंग के वस्त्र, गुड़, सोना, तांबा, माणिक, गेहूं, लाल कमल, मसूर की दाल, गाय आदि का दान करना चाहिए
🌤️ विशेष – 21 जनवरी 2024 रविवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखे।
🌤️21जनवरी2024
🌤️तिथि एकादशी 19:26:27
🌤️पक्ष शुक्ल
🌤️नक्षत्र रोहिणी 27:51:13*
🌤️योग शुक्ल 09:45:14
🌤️करण विष्टि भद्र 19:26:27
🌤️वार रविवार
🌤️माह (अमावस्यांत) पौष
🌤️माह (पूर्णिमांत) पौष
🌤️चन्द्र राशि वृषभ
🌤️सूर्य राशि मकर
🌤️ऋतु शिशिर
🌤️आयन उत्तरायण
🌤️संवत्सर शोभकृत
🌤️संवत्सर (उत्तर) पिंगल
🌤️विक्रम संवत 2080 विक्रम संवत
🌤️गुजराती संवत 2080 विक्रम संवत
🌤️शक संवत 1945 शक संवत
🌤️कलि संवत 5124 कलि संवत
👉 *दिशाशूल – पश्चिम दिशा*
🌞सूर्योदय 07:25:56
🌄 सूर्यास्त 18:00:46
🌄दिन काल 10:34:49
रात्री काल 13:24:54
🌙चंद्रोदय 14:01:50 चंद्रास्त 28:39:12
🌞सूर्योदय
☄️लग्न मकर 6°19′ , 276°19′
🌞सूर्य नक्षत्र उत्तराषाढा
🌙 चन्द्र नक्षत्र रोहिणी
पद, चरण
1 ओ रोहिणी 09:16:38
2 वा रोहिणी 15:26:42
3 वी रोहिणी 21:38:13
4 वु रोहिणी 27:51:13*
सरदार शहर
लग्न सूर्योदय
मकर 6°19′ , 276°19′
🌍मुहूर्त
राहू काल 16:41 – 18:01 अशुभ
यम घंटा 12:43 – 14:03 अशुभ
गुली काल 15:22 – 16:41
अभिजित 12:22 – 13:05 शुभ
दूर मुहूर्त 16:36 – 17:18 अशुभ
वर्ज्यम 19:34 – 21:13 अशुभ
☄️ लग्न
मकर 07:26 – 08:47
कुम्भ 08:47 – 10:15
मीन 10:15 – 11:40
मेष 11:40 – 13:15
वृषभ 13:15 – 15:11
मिथुन 15:11 – 17:26
कर्क 17:26 – 19:46
सिंह 19:46 – 22:03
कन्या 22:03 – 24:19*
तुला 24:19* – 26:39*
वृश्चिक 26:39* – 28:57*
धनु 28:57* – 31:01*
मकर 31:01* – 31:26*
🌍चोघडिया, दिन
उद्वेग 07:26 – 08:45 अशुभ
चर 08:45 – 10:05 शुभ
लाभ 10:05 – 11:24 शुभ
अमृत 11:24 – 12:43 शुभ
काल 12:43 – 14:03 अशुभ
शुभ 14:03 – 15:22 शुभ
रोग 15:22 – 16:41 अशुभ
उद्वेग 16:41 – 18:01 अशु
🌷 *एकादशी व्रत के लाभ* 🌷
💥 *विशेष – 21 जनवरी 2024 रविवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखे।*
🙏🏻 *जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*
🙏🏻 *जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*
🙏🏻 *एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं ।इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*
🙏🏻 *धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।*
🙏🏻 *कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।*
🙏🏻 *परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है ।पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ ।भगवान शिवजी ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है । एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।
🌷 *एकादशी के दिन करने योग्य* 🌷
🙏🏻 *एकादशी को दिया जलाके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें …….विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो १० माला गुरुमंत्र का जप कर लें l अगर घर में झगडे होते हों, तो झगड़े शांत हों जायें ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के झगड़े भी शांत होंगे l
🌷 *एकादशी के दिन ये सावधानी रहे* 🌷
🙏🏻 *महीने में १५-१५ दिन में एकादशी आती है एकादशी का व्रत पाप और रोगों को स्वाहा कर देता है लेकिन वृद्ध, बालक और बीमार व्यक्ति एकादशी न रख सके तभी भी उनको चावल का तो त्याग करना चाहिए एकादशी के दिन जो चावल खाता है… तो धार्मिक ग्रन्थ से एक- एक चावल एक- एक कीड़ा खाने का पाप लगता है…
🙏🏻