
🙏 जय श्री राम 🙏
🙏 आज का हिन्दू पंचांग 🙏
🐍हरिकृपा एस्ट्रो🐍
🙏🏻जय श्री हरिराम बाबा की🙏🏻
सरदारशहर एक्सप्रेस। इसी बीच आपको बता दें कि बुधवार के दिन अगर आप भी व्रत रखते है तो फायदे बहुत होते है। जी हाँ, बुधवार व्रत से आपके जीवन में कोई अभाव नहीं रहता है और बुद्धि का विकास होता है। वहीं नियमित और सही समय पर यह व्रत करने से घर के दुःख दूर हो जाते है और सुख शांति बनी रहती है। इसके अलावा रोग नजदीक ही नहीं आते है।
🌤️ दिनांक – 31 जनवरी 2024
🌤️ दिन – बुधवार
🌤️ विक्रम संवत – 2080
🌤️ शक संवत -1945
🌤️ अयन – उत्तरायण
🌤️ ऋतु – शिशिर ॠतु
🌤️ मास -माघ(गुजरात-महाराष्ट्र अनुसार पौष)
🌤️ पक्ष – कृष्ण
🌤️ तिथि – पंचमी सुबह 11:36 तक तत्पश्चात षष्ठी
🌤️ नक्षत्र – हस्त 01 फरवरी रात्रि 01:08 तक तत्पश्चात चित्रा
🌤️ योग – सुकर्मा सुबह 11:41 तक तत्पश्चात धृति
🌤️ राहुकाल – दोपहर 12:52 से दोपहर 02:16 तक
🌞 सूर्योदय-07:17
🌤️ सूर्यास्त- 18:26
👉 दिशाशूल – उत्तर दिशा में
🚩 व्रत पर्व विवरण –
💥 विशेष – पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
🌷 Diabetes( मधुमेह) नियंत्रित करने के लिए🌷
👉🏻 Diabetes नियंत्रित करने के लिए सुबह १/२ किलो कच्चा करेला टुकड़े – टुकड़े करके तसले में डाल दें और अपने पैरों से १/२ से ३/४ घंटे तक तक कुचलें जब तक जीभ में कड़वाहट का अहसास ना हो l ७-१० दिन तक ये प्रयोग करें l इससे Diabetes नियंत्रित होती है l
👉🏻 हो सके तो इन दिनों में मेथी की सब्जी खाए या मेथी के दाने रात को भिगा दे और सुबह खाए | इससे लाभ होगा |
🌷 होंठ फटने पर 🌷
➡ नाभि में सरसों के तेल की २-४ बूंदे डालें तथा जरा से मक्खन में नमक मिलाकर होंठों पर लगायें इससे लाभ होता है l
🌷 राग और ताल की महिमा 🌷
👉🏻 राग और ताल सुनने से बहुत सी बीमारियाँ दूर होती हैं
🎼 राग मारवा और राग भोपाली से आंतों की बीमारियाँ दूर होती हैं l
🎼 राग आसारी से मस्तक के रोग दूर होते हैं l
🎼 राग भैरवी से सिरदर्द ठीक होने लगता है l
🎼 राग सोहनी से सिरदर्द और मरुरज्जू (रीड़ की हड्डी में जो मनके घिस गए, वो ठीक होने लगते हैं l)
🎼 राग वसंत और राग सोरट से नपुंसकता दूर हो जाती है l