
🙏 आज का हिन्दू पंचांग 🙏
🙏🏻 *श्री गणेशाय नमः*🙏🏻
🐍 *जय श्री हरिराम बाबा की*🐍
सरदारशहर एक्सप्रेस। बुधवार के दिन हरी वस्तुओं का दान करना शुभ माना जाता है. जैसे कि गाय को हरा चारा, और किसी गरीब ब्राह्मण को हरे फल, हरी सब्ज़ियां, हरे वस्त्र, और कांसे का बर्तन दान करना. बुधवार को पूजा के समय बुध के मंत्र ओम बुं बुधाय नमः या ओम ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः मंत्र का जाप करना भी शुभ माना जाता है
हिंदू धर्म में बुधवार का दिन गणेश जी और बुध ग्रह को समर्पित होता है. इस दिन सोना-चांदी, जेवरात, पढ़ने-लिखने की सामग्री, और किताबें खरीदी जा सकती हैं. वहीं, बुधवार को दवाई, बर्तन, और एक्वेरियम नहीं खरीदना चाहिए
🌤️ *दिनांक – 10 जनवरी 2024*
🌤️ *दिन – बुधवार*
🌤️ *विक्रम संवत – 2080*
🌤️ *शक संवत -1945*
🌤️ *अयन – दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु – शिशिर ॠतु*
🌤️ *मास – पौष ( गुजरात और महाराष्ट्र अनुसार मार्गशीर्ष)*
🌤️ *पक्ष – कृष्ण*
🌤️ *तिथि – चतुर्दशी रात्रि 08:10 तक तत्पश्चात अमावस्या*
🌤️ *नक्षत्र – मूल शाम 07:40 तक तत्पश्चात पूर्वाषाढा*
🌤️ *योग – ध्रुव रात्रि 09:18 तक तत्पश्चात व्याघात*
🐍 *राहुकाल* -दोपहर 12.38से दोपहर01.56तक
🌄 *अभजित मुहूर्त*- बुधवार को नही होता
🌞 *सूर्य राशि*-धनु
🌙 *चन्द्र राशि* -धनु
🌞 *सूर्योदय-07:25*
🌤️ *सूर्यास्त- 18:12*
👉 *दिशाशूल – उत्तर दिशा में*
*चोघडिया, दिन*
*लाभ 07:25 – 08:43 शुभ*
*अमृत 08:43 – 10:01 शुभ*
काल 10:01 – 11:19 अशुभ
*शुभ 11:19 – 12:38 शुभ*
रोग 12:38 – 13:56 अशुभ
उद्वेग 13:56 – 15:14 अशुभ
*चर 15:14 – 16:32 शुभ*
*लाभ 16:32 – 17:50 शुभ*
🚩 *व्रत पर्व विवरण-
💥 *विशेष – चतुर्दशी और अमावस्या व व्रत के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*
🌷 *समृद्धि बढ़ाने के लिए* 🌷
🌙 *कर्जा हो गया है तो अमावस्या के दूसरे दिन से पूनम तक रोज रात को चन्द्रमा को अर्घ्य दे, समृद्धि बढेगी ।*
🙏🏻 *दीक्षा मे जो मन्त्र मिला है उसका खूब श्रध्दा से जप करना शुरू करें,जो भी समस्या है हल हो जायेगी ।*
🌷 *स्कन्दपुराण के प्रभास खंड के अनुसार*
*”अमावास्यां नरो यस्तु परान्नमुपभुञ्जते ।। तस्य मासकृतं पुण्क्मन्नदातुः प्रजायते”*
🍲 *जो व्यक्ति अमावस्या को दूसरे का अन्न खाता है उसका महिने भर का पुण्य उस अन्न के स्वामी/दाता को मिल जाता है।*
🌷 *खेती के काम में ये सावधानी रहे* 🌷
🚜 *ज़मीन है अपनी… खेती काम करते हैं तो अमावस्या के दिन खेती का काम न करें …. न मजदूर से करवाएं | जप करें भगवत गीता का ७ वां अध्याय अमावस्या को पढ़ें …और उस पाठ का पुण्य अपने पितृ को अर्पण करें … सूर्य को अर्घ्य दें… और प्रार्थना करें ” आज जो मैंने पाठ किया …अमावस्या के दिन उसका पुण्य मेरे घर में जो गुजर गए हैं …उनको उसका पुण्य मिल जाये | ” तो उनका आर्शीवाद हमें मिलेगा और घर में सुख-सम्पति बढ़ेगी |*
मेष- आस्था विश्वास और वातावरण की अनुकूलता बढ़त पर रहेंगे. परंपरागत कार्यां में सक्रियता दिखाएंगे. योजनाओं पर फोकस बढ़ाएंगे. सभी सहयोग की भावना रखेंगे. लंबी दूरी कीयात्रा हो सकती है. भाग्य पक्ष बलवान बना रहेगा. करियर कारोबार पर फोकस रखेंगे. बंधुजनों और मित्रों का सहयोग मिलेगा. उच्च शैक्षिक गतिविधियां बढ़ेंगी. लंबित योजनाएं संवरेंगी. व्यापार में तेजी बनाए रखेंगे. लाभ प्रतिशत अच्छा रहेगा. पुण्यार्जन बढ़ेगा. स्पर्धा रखेंगे. सेहत सुधार लेगी.
शुभ अंक : 1 और 9
शुभ रंग : कत्थई
वृष-परिजनों की सीख सलाह से कार्य करने का प्रयास रखें. सात्विकता पर जोर दें. स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहें. व्यवस्था पर ध्यान देंगे. आकस्मिक घटनाक्रम बढ़े हुए रह सकते हैं. अप्रत्याशित लाभ की संभावना है. आपसी सामंजस्य से कार्य करेंगे. नीति नियम में विश्वास रखेंगे. पुराने मामले व्यवस्थित हो सकते हैं. विरोधी सक्रियता बनाए रखेंगे. अपरिचितों से दूरी रखें. भावुकता पर नियंत्रण बढ़ाएं. विनम्रता बनाए रखेंगे. बड़ों के सानिध्य पर जोर दें. अनुशासन बनाए रखें.
शुभ अंक : 5 और 6
शुभ रंग : फिरोजी
मिथुन- मित्र संबंधों को मजबूत बनाने पर जोर दें. साझा कार्यां और अनुबंधों में सक्रियता दिखाएंगे. बड़े लक्ष्यों पर फोकस बढ़ाएंगे. उद्योग व्यापार में रुचि रहेगी. वाणिज्यिक मामले संवरेंगे. करीबियों के साथ सुखद पल बिताएंगे. दाम्पत्य में शुभता रहेगी. नेत्त्व क्षमता बढ़ेगी. सबको साथ लेकर चलेंगे. सहकारिता के प्रयास बनेंगे. भूमि भवन के मामले सधेंगे. परिवार से जुड़ाव बढ़ेगा. संबंध मजबूत होंगे. नेतृत्व क्षमता का विकास होगा. भूमि भवन के मामले बनेंगे. बड़प्पन बनाए रखेंगे. विनम्रता बढ़ेगी.
शुभ अंक : 1 और 5
शुभ रंग : स्काई ब्लू
कर्क- कामकाज में सूझबूझ और अनुशासन से अपेक्षित परिणाम बनाए रखेंगे. पेशेवरता बढाएंगे. प्रस्तावों को समर्थन मिलेगा. बजट के अनुसार आगे बढ़ेंगे. रुटीन बेहतर रखेंगे. व्यवस्था पर जोर देंगे. तर्कशील व्यवहार रखें. सबसे बनाकर चलें. सेवा कार्यां में गति बनी रहेगी. कामकाज में स्पष्टता बढ़ाएंगे. लोभ प्रलोभन से बचेंगे. नीति नियमों में सजग रहेंगे. श्रमशील व विनम्र रहेंगे. उधार के लेनदेन में न पड़ें. सहज सावधानी बरतें. दूर देश के मामले गति लेंगे. सहज संकोच बना रह सकता है.
शुभ अंक : 1 2 और 5
शुभ रंग : एक्वा कलर
सिंह- उूर्जा उत्साह और पराक्रम से परिस्थितियां नियंत्रित रखेंगे. महत्वपूर्ण मामलों में शीघ्रता दिखाएंगे. जरूरी कार्यां को गति देंगे. परीक्षा प्रतिस्पर्धा में सफलता मिलेगी. बौद्धिक प्रखरता बनी रहेगी. विस्तार की योजनाएं आकार लेंगी. आत्मविश्वास से आगे बढ़ेंगे. मेल मुलाकात में सहज रहेंगे. कार्यगति उल्लेखनीय रहेगी. सभी प्रभावित होंगे. व्यक्तिगत विषयों में अच्छा करेंगे. अनुशासन रखेंगे. बड़ों की सुनेंगे. कामकाज बेहतर रहेगा. जिम्मेदारी उठाएंगे. कला कौशल में बेहतर होंगे.
शुभ अंक : 1 और 5
शुभ रंग : डीप ब्राउन
कन्या- भौतिक वस्तुओं संसाधनों पर फोकस बना रहेगा. रहन सहन भव्य रहेगा. आवश्यक कार्यां की सूची बनाएंगे. प्रबंधन में प्रभावशाली रहेंगे. उमंग उत्साह बना रहेगा. व्यक्तिगत विषयों में भावुकता से बचें. तार्किक संतुलन बनाए रखें. व्यवहार में सहजता लाएं. कामकाजी प्रयास बनेंगे. रिश्तों पर जोर रखेंगे. तर्क विवाद से दूर रहेंगे. भवन वाहन के मामले पक्ष में रहेंगे. पेशेवर अच्छा करेंगे. स्वार्थ संकीर्णता का त्याग करें. प्रबंधन संवरेगा. आरोप-प्रत्यारोप से बचें. बड़़ों से सीख सलाह रखें. बडों का सानिध्य पाएंगे.
शुभ अंक : 1 और 5
शुभ रंग : गहरा हरा
तुला – सामाजिक विषयों में रुचि बढ़ेगी. संपर्क संवाद प्रभावी बना रहेगा. भाईचारा बल पाएगा. लोगों से जुड़ाव का प्रयास बनाए रखेंगे. जरूरी सूचनाएं प्राप्त होंगी. संवाद में सहज बने रहेंगे. सहकारी एवं वाणिज्यिक कार्यां में सफलता पाएंगे. साहसिक मामलों को गति देंगे. रिश्तों में मजबूती आएगी. कम दूरी की यात्रा संभव है. भेंटवार्ता में प्रभावी रहेंगे. विभिन्न कार्य पक्ष में बनेंगे. बंधुत्व बल पाएगा. करियर कारोबार में सक्रियता बढ़ाएंगे. बहस से बचें. बड़ों से सानिध्य बनाए रखेंगे. संकोच दूर होगा.
शुभ अंक : 5 और 6
शुभ रंग : आसमानी
वृश्चिक- परिजनों में उत्साह मनोबल बढ़ा रहेगा. घर परिवार में शुभता का संचार होगर. सभी से संपर्क संवाद बेहतर होगा. उम्मीद से अच्छे परिणाम पाएंगे. चहुंओर उत्सव आनंद बना रहेगा. रक्त संबंधों को मजबूती मिलेगी. सबके साथ सुख बांटेंगे. नवीन रिश्तों को बल मिलेगा. महत्वपूर्ण प्रस्ताव समर्थन पाएंगे. निजी मामले हल होंगे. मान सम्मान में वृद्धि होगी. निसंकोच आगे बढ़ते रहेंगे. बड़ी सोच रखेंगे. वाणी व्यवहार प्रभावशाली रहेगा. बचत बढ़ेगी. बैंकिंग कार्यां में रुचि रहेगी.
शुभ अंक : 1 और 9
शुभ रंग : गुड़ समान
धनु- सृजन कार्यां में सहजता रहेगी. चहुंओर शुभता का संचार बना रहेगा. स्वास्थ्य सुधार पर रहेगा. जीवनशैली आकर्षक होगी. आर्थिक गतिविधियों में तेजी लाएंगे. बचत एवं बैंकिंग कार्यां पर ध्यान देंगे. प्रियजन प्रसन्न होंगे. साहस पराक्रम दिखाएंगे. महत्वपूर्ण कार्य सधेंगे. संपर्क बढ़ेगा. श्रेष्ठजनों से भेंट होगी. सुखद अवसर बनेंगे. करीबियों का भरोसा जीतेंगे. भावनाओं पर नियंत्रण बढ़ाएंगे. रचनात्मक कार्य करे़ंगे. वाणी व्यवहार प्रभावी रहेगा. उल्लेखनीय प्रयासों को आगे बढ़ाएंगे.
शुभ अंक : 1 और 3
शुभ रंग : पीला
मकर- साधारण प्रयास बनाए रखेंगे. निवेश के मामलों में उचित परिणाम बन सकते है. रिश्तों पर ध्यान देंगे. योजनागत खर्च बढ़ेगा. दूर देश के मामलों में सक्रियता रहेगी. आर्थिक लेनदेन में स्पष्ट रहेंगे. शुभ सूचना मिल सकती है. प्रबंधकीय मामलों में धैर्य दिखाएंगे. लंबी दूरी की यात्रा बन सकती है. सभी का सम्मान रखेंगे. स्मार्ट वर्क बढ़ाएंगे. कामकाज सामान्य से अच्छा रहेगा. विस्तार योजनाएं बनेंगी. साज संवार बढ़ाएंगे. व्यक्तित्व संवरेगा. संकोच का भाव बना रहेगा. पहल करने से बचेंगे.
शुभ अंक : 5 और 8
शुभ रंग : दलदली
कुंभ- महत्वपूर्ण कार्यां को गति देंगे. लक्ष्य समय पर प्राप्त कर लेने का प्रयास रखेंगे. उल्लेखनीय प्रयास बनेंगे. व्यवसायिक योजनाएं फलेंगी. अधिकारियों से भेंट होगी. प्रस्तावों को समर्थन मिलेगा. परिजनों का सहयोग मिलेगा. पेशेवर प्रयास और प्रभाव बढ़ेगा. सबको साथ लेकर चलें. प्रतिस्पर्धा का भाव बढ़ेगा. चहुंओर शुभता रहेगी. परीक्षा प्रतिस्पर्धा में अच्छा करेंगे. आकर्षक प्रस्ताव मिलेंगे. कार्यक्षेत्र में अधिकाधिक वक्त बिताएं. आय-व्यय में वृद्धि होगी. हितलाभ के नए स्त्रोत बनेंगे.
शुभ अंक : 5 और 8
शुभ रंग : लीफ कलर
मीन- कार्यगति में तेजी बनाए रखें. सहकर्मियों का साथ समर्थन और विश्वास पाएंगे. करियर व्यापार उम्मीद के अनुरूप रहेंगे. आर्थिक लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी. प्रतिस्पर्धा में सफल होंगे. योजनाओं में गति आएगी. वरिष्ठों से सलाह रखेंगे. शासन प्रशासन से लाभ होगा. पद प्रतिष्ठा से जुड़े मामले बनेंगे. प्रभाव बना रहेगा. आकर्षक प्रस्ताव व समर्थन पाएंगे. भेंटवार्ता में प्रभावी रहेंगे. तेजी से काम लेंगे. आत्मविश्वास उूंचा रहेगा. सभी क्षेत्रों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे. भावात्मक रूप से मजबूत रहेंगे.
शुभ अंक : 1 और 3