
सरदारशहर एक्सप्रेस। आदर्श ग्रुप ऑफ एजुकेशन द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी समारोहपूर्वक मनाई गई । कृष्ण वन्दना के साथ प्रारंभ हुए इस समारोह में बड़ी संख्या में नन्हें मुन्ने बच्चे राधा ,कृष्ण की मनमोहक वेश भूषा में नजर आ रहे थे ,बच्चों की माताएं भी यशोदा ,देवकी की वेश भूषा में मथुरा ,वृंदावन व नंद गांव की झलक महसूस करवा रही थी । विद्यालय के बच्चों के द्वारा कृष्ण चरित्र पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई जिसमें श्री कृष्ण की समस्त 16 कलाओं को भावपूर्ण तरीके से प्रस्तुत किया गया ।श्री भारतीय आदर्श विद्यापीठ ,श्री आदर्श क्रिएटिव स्कूल व महाराणा प्रताप स्कूल के विद्यार्थियो के मध्य इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया ,जिसमें सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र दही हांडी प्रतियोगिता रही जिसमें कान्हा व ग्वाला बने बच्चों ने 40 फिट ऊंचा पिरामिड बना कर कान्हा राधिका दल ने गोविंदा का खिताब जीता । विजेताओं को पुरस्कृत किया गया ।