लालचंद मूंड ने क्या कहा देखे वीडियो

सरदारशहर एक्सप्रेस 31मई  2023।  शहर के राजकीय चिकित्सालय का निरक्षण लालचंद मूंड के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने किया। लालचंद मूंड आरएलपी की टीम के साथ अस्पताल पहुंचे। अस्पताल की अव्यवस्था देख कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए। अस्पताल के प्रभारी को फटकार लगाते हुए लालचंद मूंड ने कहा की अस्पताल की हालत किसी कचरा पात्र से कम नही है। जगह जगह शराब की बोतले पाई गई है। मरीजों का इलाज समय पर नही हो रहा है। अस्पताल में सफाई व्यवस्था भी ठप पड़ी है। मूंड ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द व्यवस्था में सुधार नही हुआ। तो भारी विरोध का सामना करना पड़ेगा। वही प्रभारी चंद्रभान जांगिड़ ने अपनी गलती मानते हुए व्यवस्था में सुधार करने की बात कही है। जांगिड़ ने बताया कि सफाई कर्मचारी की संख्या कम होने के कारण थोड़ी दिकत हो रही है। इस विषय में नगरपालिका अध्यक्ष को भी अवगत करवाया गया है। जल्द सफाई व्यवस्था को ठीक करने की बात कही है। इस अवसर पर आरएलपी के लालचंद मुंड, सांवरमल जाखड़, रुपाराम चौधरी, राकेश चौधरी, रामपाल, लक्ष्मी नारायण चौधरी, सोनू नायक, इरफान खान, आबिद खान, मजान खान, हीरालाल, पवन स्वामी, शिव चौधरी, इंदर मेघवाल, सोनू प्रजापत, रामकरण सारण, राकेश चौधरी, कालू प्रजापत, नरेंद्र गोस्वामी आदि उपस्थित थे।

प्रभारी चंद्रभान जांगिड़ ने क्या कहा