
सरदारशहर एक्सप्रेस। सरदारशहर में हुई बाड़ा बंदी की चर्चा जोरों पर, कल से अचानक पार्षदों की हुई बाड़ा बंदी में ये अफवा थी की कांग्रेस और भाजपा मिलकर बहुमत नहीं जुटा पाएंगे पर आज मिली सूत्रों से जानकारी के अनुसार कांग्रेस और भाजपा के पास कुल 44 से 46 पार्षद होने की जानकारी मिल रही है, मौजूदा सभापति राजकरण चौधरी भी हताश नजर आ रहे हैं राजकरण चौधरी के खेमे से 4 पार्षद भी गायब बता रहे हैं और उनके फोन भी बंद आ रहे हैं शहर में हो रही बाड़ा बंदी की चर्चा पर कब विराम लगेगा।