सरदारशहर एक्सप्रेस। सरदारशहर शहर के पश्चिम में स्थित आध्यात्म एवम पर्यावरण संचेतना के प्रमुख केंद्र शांति कुटीर में श्रीमती गीतादेवी शिवप्रसाद चेरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से निर्मित होने वाले संत आवास का शिलान्यास बृजमोहन , सुरेंद्र कुमार ( प्रहलादराय ) सर्राफ द्वारा किया गया । आचार्य डॉ . बालकृष्ण कौशिक ने विधि विधान से भूमि पूजन करवाकर भवन की आधार शिला रखवाई । श्री लोकरंजन परिषद के प्रभारी शंकरलाल प्रेमाणी ने उपस्थितजनों का स्वागत करते हुए नव निर्मित होने वाले भवन के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी एवं डॉ कौशिक ने बाबु शोभाचन्द जम्मड के जीवनवृत पर प्रकाश डाला । उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय सन्त श्रद्धेय स्वामी रामसुखदास जी ने अपने चातुर्मासिक प्रवास के दौरान इसी शांति कुटीर में रहकर साधक संजीवनी पुस्तक का लेखन किया था। इस अवसर पर उपस्थितजनों ने वृक्षारोपण भी किया । इस शिलान्यास कार्यक्रम में व्यापार एवम उद्योग मंडल अध्यक्ष शिवरतन सर्राफ , गिरधारीलाल पारीक , छगनलाल सेवदा , सुरेंद्र कुमार जम्मड , तोलाराम तिवाड़ी , पुरुषोत्तम कुमार सर्राफ , गौरीशंकर कंदोई , नंदलाल जांगिड़ , ओम प्रकाश सोनी , प्रमोद कुमार जोशी , मुरलीधर सिंवाल , एडवोकेट राधेश्याम शर्मा ,मुखराम नाथोलिया , योग गुरु राधेश्याम भार्गव , शांति कुटीर सह प्रभारी शम्भूदयाल पारीक ,मुकेश कुमार जेसनसरिया , बृजमोहन भोजक , अनिल कुमार गोयल , दुर्गाप्रसाद चोटिया , भंवरलाल सोनी , मोहनलाल प्रेमाणी , राकेश पंसारी , चम्पालाल सोनी , प्रवीण फतेहपुरिया , प्रकाश भरतिया , चंद्र प्रकाश सर्राफ , रामलाल सर्राफ ,देवकीनंदन रोहिल्ला , ओम प्रकाश तिवाड़ी , रामलाल सुथार, मुकेश राजपुरोहित , जुगलकिशोर शर्मा , सुखवीर पारीक , नथमल वर्मा , जगदीश प्रसाद प्रजापत , श्रीपाल बारठ , सुरेंद्र सिंह , सीताराम हुड्डा , सुभाष चन्द्र शर्मा , गोपाल बृजवासी , भरत स्वामी , राजकुमार पांडिया , ओम प्रकाश शर्मा , अशोक प्रेमाणी , मनीष प्रेमाणी , श्रीमती सरोज शर्मा , दिव्या प्रेमाणी , सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे। कार्यक्रम संचालक सम्पत राम जांगिड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया ।