सरदारशहर एक्सप्रेस। शहर में रविवार को एक महिला के पैर में चाइनीज मांझा उलझने से पैर की ऐड़ी की नसे टेंडन कट गए, जिससे भयंकर ब्लीडिंग हो गई, महिला को इमरजेंसी में रिद्धि सिद्धि हॉस्पिटल लाया गया। जहा पर डा. अशोक शर्मा द्वारा ऑपरेशन कर महिला का पैर बचाया गया। ऑपरेशन चिरंजीवी योजना में फ्री किया गया। रिद्धि सिद्धि के प्रकाश सोनी ने बताया की चाइनीज मांझा बहुत ही खतरनाक है और चाइनीज मांझा बाजार में खुलेआम बिक रहा है प्रशासन भी कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। सोनी ने बताया की आसमान में आजाद उड़ने वाले पक्षी भी सुरक्षित नहीं है तो आम इंसान केसे सुरक्षित हो सकता है सोनी ने अपील करते हुए कहा की हम सभी को चाइनीज मांझे का बहिष्कार करना चाहिए।