सरदारशहर एक्सप्रेस 7 मई 2023। अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चूरू के निर्देशानुसार 13 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन एवं अधिकाधिक प्रकरणों के निस्तारण हेतु रविवार को पंचायत समिति सभागार मे अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विजयप्रताप गोस्वामी की अध्यक्षता में डोर स्टेप कांउसलिंग एवं मेगा विधिक चेतना शिविर का आयोजन किया गया । एसीजेएम ने राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामे की भावना से प्रकरणों के निपटारे हेतु प्री लिटिगेशन एवं लंबित प्रकरणों में कांउसलिंग करवाई । कार्यक्रम में अधिवक्ता श्रवणसिंह राठौड़ ,गौतम सैनी एवं न्यायिक कर्मचारीगण उपस्थित रहे । कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति सचिव कविता विश्नोई ने सहयोग किया ।