सरदारशहर एक्सप्रेस। स्थानीय ताल मैदान में सेठ मूलचंद विकासकुमार विनीत कुमार मालू के सौजन्य से सरदारशहर एकता मंच द्वारा आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम देर रात तक जमा रहा । कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक अनिल शर्मा एवम गणमान्यजनों ने बालाजी की पूजा अर्चना कर किया उसके पश्चात शहजाद भियानी ने गणेश वंदना प्रस्तुत की । अभिचेतना कल्चरल एकेडमी की नन्ही नन्ही बालिकाओं ने घूमर एवम गरबा नृत्य की मनभावन प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में प्रसिद्ध लोकगीत कलाकार संजय मुकुंदगढ़ ने एक से बढ़कर एक लोकगीत एवम धमाल की प्रस्तुतियां देकर रंग जमा दिया। अंत मे घोड़ी एवम ऊंट नृत्य ने भी खूब वाहवाही लूटी । इस अवसर पर शोभाकांत स्वामी , महावीर माली , एकता मन्च अध्यक्ष जितेन्द्र राजवी , डॉ बालकृष्ण कौशिक , ओमप्रकाश सोनी , शम्भूदयाल पारीक , बाबूलाल प्रजापत , शंकरलाल प्रेमाणी , मुखराम नाथोलिया , नेता प्रतिपक्ष राजेश पारीक भंवरलाल धूत , दिनेश पांडिया , ओमप्रकाश तिवाड़ी , रामलाल सुथार , अभिषेक पारीक , पार्षद नरेंद्र नाई , दिलीप सिंह सिसोदिया  सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे। कार्यक्रम संयोजक सम्पत राम जांगिड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया।