सरदारशहर एक्सप्रेस 21 मई 2023। आज प्रधान प्रतिनिधि मधुसूदन राजपुरोहित ने किया भव्य किड्स कलेक्शन का फीता काट कर उद्घाटन। खेतेश्वर महाराज को याद करते हुए प्रोपराइटर भागीरथ जगरवाल ने सभी का आशीर्वाद लिया। जागरवाल ने बताया कि भव्य किड्स कलेक्शन में आपको अच्छा कपड़ा और वेराइटी मिलेगी जिससे ग्राहिक को भटकना नहीं पड़ेगा इस अवसर पर पूर्व प्रधान भेरु सिंह ,महावीर सिंह कल्याणपुरा,दयाल सिंह ,मनीष जी साजनसर ,मदन सिंह जी नरपत सिंह हरीश जी मेहरी , बाबू सिंह कल्याणपुरा,श्याम सिंह उपस्थित थे।