डॉ- अजीत चौधरी आए चर्चा में, परिजनों ने किया आभार व्यक्त

 

सरदारशहर एक्सप्रेस 28 मई 2023। शहर के राजकीय चिकित्सालय में आए दिन हो रहे हैं एक से बढ़कर एक सफल इलाज, इन दिनों हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अजीत चौधरी कर रहे है। सफल इलाज आज राजकीय चिकित्सालय में एक महीने का बच्चा, जिसके पैर जन्म जात से टेढ़े थे। डॉ चौधरी ने सिर्फ प्लास्टर लगाकर पेरो को सीधा कर दिया। बच्चे के परिजन खुशी से झूम उठे और डॉ अजीत चौधरी के उज्जवल भविष्य की कामना की, इसके बारे में जब डॉ अजीत चौधरी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि टेढ़े पन को प्लास्टर से 6 हफ्ते में ठीक किया जा सकता है। डॉ अजीत चौधरी ने बताया कि अगर किसी के जन्म से इलाज नही करवाया है। तो भी उसका शिकंजा व प्लास्टर लगाकर इलाज संभव है। डॉ चौधरी की पत्नी डॉ स्वाति गेट भी इस चिकित्सालय में स्त्री रोग विशेषज्ञ के पद पर कार्यरत है जिन्होंने भी काफी ऑपरेशन (सिजेरियन एवं अन्य ऑपरेशन) किए है दोनो डॉ दंपति सरदारशहर में सेवा परमोधर्म के पथ पर ही कार्य कर रहे है डॉ- चौधरी का कहना की सेवा मेरा धर्म और में पेसेंट के साथ दोस्त बनकर इलाज करता हु।