
सरदारशहर एक्सप्रेस। आज वार्ड नं 21 निवासी मनीष सोनी पुत्र हनुमानमल सोनी ने पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां को हाथ से पेंटिंग बनाकर पार्टी कार्यालय पर जाकर भेंट की। इस दौरान पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां ने मनीष की हौसला अफजाई करते हुए उसकी कला की प्रशंसा की। इस अवसर पर स्वर्णकार युवा मंडल के अध्यक्ष विकास डांवर, महामंत्री देव भामा, पंकज जांगलवा, सोनू जांगलवा उपस्थित थे।
आभूषण का कार्य करने वाले मनीष ने बताया कि उसे पेंटिंग बनाने का शौक है, इससे पूर्व भी उसने सरदारशहर के एडवोकेट राजेन्द्र राजपुरोहित और पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी पेंटिंग बना चुका है