
सरदारशहर एक्सप्रेस 20 मई 2023। ग्राम पंचायत मेहरासर उपाध्याय में महंगाई राहत एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान 2023 के द्वितीय दिवस का आयोजन किया गया। कैंप में शिविर प्रभारी एवं उपखंड अधिकारी बिजेन्द्रसिंह द्वारा प्रशासन गांव के संग अभियान 2023 के तहत शिविर में 23 विभागों के टेबल पर जाकर उनके विभागों द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं की जानकारी ली तथा कार्यों का निरीक्षण किया। महंगाई राहत में रजिस्ट्रेशन हेतु उपस्थित ग्रामीण जनों से विस्तार से चर्चा की और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया का जायजा लिया। शिविर प्रभारी द्वारा सभी आगंतुकों का कैंप में समस्त 23 विभागों के द्वारा प्रदत योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ महंगाई राहत कैंप की नो ग्रामीण योजना की जानकारी प्रदान की गई। शिविर में भंवरसिंह को मुख्यमंत्री सहायता की सभी योजनाओं के लाभ गारंटी कार्ड दिये गये तथा उन्ही की भांति समस्त लाभार्थियों को गारंटी कार्ड का वितरण किया गया। इसके साथ-साथ शिविर में राजस्व विभाग द्वारा 76 नामांतरण, 63 विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र, 47 शुद्धिकरण, 07 खाता विभाजन, 82 नकल प्रतिलिपि, पंचायत राज विभाग द्वारा 1261 जॉब कार्ड सत्यापन, 13 जन्म मृत्यु पंजीकरण, 97 आवासीय पट्टा प्रार्थना आवेदन पत्र, चिकित्सा विभाग द्वारा कुल 358 ओपीडी व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा 17 नवीन पेंशन प्रकरण, रोडवेज द्वारा कुल 12 पास जारी किए गए। महंगाई राहत कैंप में कुल 671 परिवारों का रजिस्ट्रेशन किया गया।