
सरदारशहर एक्सप्रेस 21 जून 2023। शहर में बालाजी बीहड़ बुंगली गौचर भूमि को भूमाफियों से बचाने के लिए सरदारशहर विकास मंच के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए एसडीएम बिजेंद्रसिंह को चेयरमैन राजस्व मंडल अजमेर के नाम ज्ञापन दिया। मंच के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में आरोप लगाया कि प्रशासन की मिलीभगत के चलते शहर के भूमाफिओं से सांठगांठ करते हुए करोड़ों की जमीन पर अपना कब्जा करने में लगे हुए है। अगर इन्होने इस जमीन के साथ छेड़-छाड़ की तो शहर में बहुत बड़ा आंदोलन किया जाएगा, क्योंकि यह जमीन 700 करोड़ रुपए से ज्यादा की है। इस मौके पर विकास मंच अध्यक्ष राजेंद्रसिंह राजपुरोहित,शिवदयाल पारीक, उपेंद्र कुमार, बजरंगलाल भाट, किशोर कुमार आदि उपस्थित रहे।