
सरदारशहर एक्सप्रेस। आज गौड़ विप्र महासभा सरदारशहर के भवन में आयोजित वार्षिक अधिवेशन में संस्था की साधारण सभा की बैठक, नवनिर्वाचित विधायक पंडित अनिल भंवर लाल शर्मा का अभिनंदन एवं नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में समाज के द्वारा विधायक अनिल शर्मा का माला, साफा, शाॅल एवं भगवान परशुराम की प्रतिमा भेंट कर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर आचार्य पंडित बालकृष्ण कौशिक एवं समाज के 70 वर्ष से अधिक आयु के 40 वरिष्ठ नागरिकों का शाॅल एवं माल्यार्पण के द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान परशुराम की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं विप्र बटुकों के द्वारा मंगलाचरण के साथ किया गया।
सम्मेलन में तहसील भर से सैकड़ों गौड़ ब्राह्मण शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष कमल पुजारी ने की एवं मंच पर पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर शर्मा, मुकुल झाड़ोलिया, बालकृष्ण कौशिक, मंत्री प्रदीप दीक्षित, मुखराम नाथोलिया एवं छगनलाल इंदौरिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अनिल शर्मा ने कहा कि समाज हित में जब भी मुझे याद किया जाएगा मैं हर वक्त तैयार मिलूंगा हालांकि जनप्रतिनिधि समस्त क्षेत्र का होता है
लेकिन उसके परिवार एवं समाज का उस पर पहला अधिकार होता है अतः इस अभिनंदन एवं सम्मान के लिए मैं संपूर्ण समाज का आभारी और ऋणी रहूंगा।
इस अवसर पर कार्यक्रम में अशोक महर्षि, श्याम सुंदर गिल, राधे श्याम गील, शांतिलाल नाथोलिया, आलोक महर्षि, राम निरंजन महर्षि, नारायण चंद नाथोलिया, अमित शर्मा, रवि मिश्रा, सुमित मिश्रा, रेखा राम हरितवाल, राजेश पुजारी, लक्ष्मी नारायण पुजारी, सांवरमल बबेरवाल, जगदीश नाथोलिया, मदनलाल बबेरवाल, वेद प्रकाश महर्षि आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन भरत गौड़ ने किया।