सरदारशहर एक्सप्रेस। स्थानीय विधायक पंडित अनिल शर्मा ने शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र पर अपने प्रश्न काल में बोलते हुए कहा कि सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र में कृषि ट्यूबवेलों हेतु एवं ढाणियों में विद्युत कनेक्शन देने की मांग की उन्होंने बताया कि सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र अधिकांश कृषि पर निर्भर है

जिसके लिए विद्युत आपूर्ति समय पर 6 घंटे देना सरकार सुनिश्चित करें एवं खेतों में कृषि करने वाले किसानों की ढाणियों में विद्युत कनेक्शन शीघ्र ही देने की मांग की उन्होंने बताया कि कृषि करते समय किसानों को जहरीले जीव जंतुओं से खतरा बना रहता है, इसलिए ढाणियों में विद्युत घरेलू कनेक्शन देने से किसानों को उनसे राहत मिल सकेगी, एवं जिन किसानों के कृषि ट्यूबलों के कनेक्शन हेतु डिमांड भरे हुए है, उन किसानों को शीघ्र ही कृषि कनेक्शन जारी करवाने की प्रक्रिया चालू की जाए,