
सरदारशहर एक्सप्रेस 12 मई 2023। लायंस क्लब डायमंड, शंकरा आई हॉस्पिटल जयपुर एवं अंधता निवारण समिति जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में स्वर्गीय लायन सोहनलाल झेडू की पुण्य स्मृति में उनके पुत्रो के सौजन्य से 14मई रविवार को अर्जुन क्लब राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मोतियाबिंद जांच एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर और चश्मा वितरण का आयोजन कोविड-19 की अनुपालना सहित किया जाएगा।क्लब सचिव सुशील भोजक ने बताया कि शंकरा आई हॉस्पिटल के नेत्र विशेषज्ञ मोतियाबिंद के रोगियों की जांच करेंगे एवं जिन रोगियों के गत माह मोतियाबिंद के ऑपरेशन किए गए थे उन रोगियों को नेत्र जांच के बाद चश्मा वितरित किया जाएगा।चयनित रोगियों को बस द्वारा जयपुर अस्पताल ले जाया जाएगा। जिनका लेंस प्रत्यारोपण जयपुर शंकरा आई हॉस्पिटल में विशेषज्ञों द्वारा किया जाएगा। ऑपरेशन के बाद सभी रोगियों को छुट्टी देकर बस द्वारा सरदारशहर छोड़ा जाएगा। रोगियों की सभी जांचे, ऑपरेशन, दवाई, लेंस और जयपुर आना जाना आदि पूर्णतया निशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा।