
सरदारशहर एक्सप्रेस 8 जुलाई 2023। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नोरंगदेसर में आयोजित जन सभा में पहुंच गए है। वे 50 साइकिल सवारों के साथ रैली के बीच सभा स्थल तक पहुंचे। मोदी ने साइकिल को बढावा देने का संदेश दिया। मंच पर पीएम को साफा पहना कर स्वागत किया गया व माँ करणी की तस्वीर भेंट दी गई। नेताओं ने उन्हें बुके व फुल देकर सम्मान किया। सांसद अर्जुनराम मेघवाल ने मंच से संबोधन दिया है। मंच पर है- केन्द्रीय नीतिन गडकरी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह, कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, मंत्री कैलाश चौधरी, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां, चुरू सांसद राहुल कस्वां व निहालचंद मेघवाल, विधायक सिद्धि कुमारी, संतोष बावरी, बिहारीलाल विश्नोई, अभिनेष महर्षि, महापोर सुशीला कंवर, पार्टी जिलाध्यक्ष जालमसिंह भाटी सहित पार्टी के अनेक पदाधिकारी मौजूद है।