2 राज बटालियन एनसीसी के तत्वाधान में केकेसी महाविद्यालय सरदार शहर के एनसीसी कैडेट्स ने कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल पंकज कुमार के निर्देशानुसार एनसीसी कैडेट्स ने पुनीत सागर स्वच्छता अभियान के तहत गाँव पुलासर के जोहड़ पायतन में साफ सफाई की ।

महाविद्यालय एनसीसी ऑफिसर विरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया की पुनीत सागर स्वच्छता अभियान में आयोजित कार्यक्रम की श्रंखला में जोहड़ पायतन में मौजूद प्लास्टिक तथा अन्य कचरे की साफ सफाई करवाते हुए जलस्रोत के बचाव व देखरेख के बारे में जानकारी मे बताया की इस समय नहर बंदी चल रही तो गाँवो के जलस्रोत की वजह से ही पशु पक्षी और अन्य जीवजन्तु जिंदा रहे पाते है इस कड़ी में एनसीसी ट्रेनर नरेश कुमार ने इस अभियान मे जलस्रोत की उपयोगिता बताइए तथा साथ ही कचरे से फैलने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी महाविधालय के एनएसएस अधिकारी जगदीश मालम सिंह दोलत जोशी आदि मौजूद रहे थे