सरदारशहर एक्सप्रेस। आज स्थानीय कम्मा गेस्ट हाऊस के परिसर में विश्व हिन्दू परिषद के सरदारशहर प्रखंड की बैठक अध्यक्ष शिव दयाल पारीक की अध्यक्षता व विभाग मंत्री गजानंद दाधीच, जिला उपाध्यक्ष गोपीकृष्ण शर्मा, जिला मंत्री अरविन्द मिश्रा व वरिष्ठ कार्यकर्ता सांवरमल कम्मा के विशिष्ट सान्निध्य में रखी गई। विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रवादी क्रियाकलापों को गति देने एवम् संगठन को विस्तार एवम मजबूती देने के लिए यह बैठक रखी गई थी। बैठक में विभाग मंत्री गजानंद दाधीच ने अपना बौद्धिक प्रस्तुत करते हुए सभी दायित्वधारकों व कार्यकर्ताओं को मजबूती से डटकर समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने तथा अपने अमूल्य समय में से प्रतिदिन कुछ समय देश , धर्म व संस्कृति की सेवा में देने के लिए प्रेरित किया । जिला मंत्री अरविन्द मिश्रा ने प्रखंड सरदारशहर के नए दायित्वों की घोषणा की; जिनमें रणजीत राजपुरोहित को बजरंग दल संयोजक, प्रीति सैनी को मातृ शक्ति संयोजिका, पूजा जांगिड़ को दुर्गा वाहिनी संयोजिका प्रखंड सरदार शहर के लिए व कुलदीप कस्वां को ग्राम कामासर बजरंग दल संयोजक हेतु दायित्व प्रदान किया गया, जिनका स्वागत अतिथियों द्वारा दुपट्टा पहनाकर किया गया । बैठक का संचालन सरदारशहर प्रखंड मंत्री रोहिताश सहदेवड़ा ने किया । परिषद के प्रखण्ड अध्यक्ष शिव दयाल पारीक ने सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। इस बैठक में विश्व हिन्दू परिषद के हरिनारायण जाखड़, लीलाधर खेड़ीवाल, विशाल बरडिया, विक्रम जोशी, नवरंग जांगिड़, कुलदीप भार्गव, हरीश जांगिड़, राजकुमार पारीक, सुशील सैनी, मुकेश, रामदेव जी मंदिर पुजारी लालचंद नाई, मुकेश धंवर, बाबूलाल सोनी, राजेन्द्र पारीक, नारायण भोजक 005, बाबूलाल गाडिया लुहार, चंद्र प्रकाश सोनी, रामचंद्र माली, सौरभ हिन्दू आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।