
सरदारशहर एक्सप्रेस। श्री राम, जय राम, जय जय राम’ के नाम का होगा अखंड कीर्तन, 111 घंटे तक होगा कीर्तन, 111 घंटे तक ही चलेगा भंडारा, 50 पंडित वृंदावन के, 10 अयोध्या से, 40 सालासर के पंडित करेंगे लाल वस्त्र में कीर्तन, कीर्तन में शामिल हो सकेंगे राम भक्त, 20 जनवरी से 23 जनवरी तक होगा आयोजन, पंडित पार्किंग में होगा भगवान श्री राम नाम का आयोजन, कीर्तन में शामिल होने वाले भक्तों के लिए की गई निःशुल्क रहने व खाने की व्यवस्था, आयोजक रामजीलाल पुजारी जुटे कार्यक्रम को भव्य बनाने में