सरदारशहर एक्सप्रेस। पंडित गंगाधर मिश्र परमार्थ सेवा संस्थान के तत्वाधान में स्व. निर्मल मिश्र की प्रथम पुण्य तिथि पर उनके सुपुत्रों द्वारा 1,51000 रुपये से महात्मा गाँधी राजकीय वि‌द्यालय, उदासर चारणान में बाल वाटिका के सौन्दयीकरण एवं फर्नीचर लगाने का कार्य करवाया गया। कार्यक्रम का उदघाटन स्थानीय विधायक पं. अनिल भवरलाल शर्मा द्वारा किया गया। साथ ही वि‌द्यालय में वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह, कार्यक्रम आयोजित किया गया। विधायक अनिल शर्मा विद्यालय के छात्राओ को संबोधित करते हुए कहा की आप कल के भविष्य हो, आने वाले समय में आपको सरदारशहर का नाम रोशन करना है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में रमेश इंदोरिया, सीबीईओ अशोक पारीक, भरत गौड़, पार्षद पिंटू नाई, महावीर माली मौजूद रहे। आशीष मिश्रा ने कहा की स्कूल में ज्ञानार्थ प्रवेश, सेवार्थ प्रस्थान सीखा, उसी को निभाने की कोशिश कर रहे हैं। मिश्रा ने कहा जहा मेरी जरूरत होगी में मौजूद रहूंगा। वही मिश्रा परिवार से आशीष मिश्रा, दिनेश मिश्रा, रवि मिश्र, आर्यन मिश्रा, ध्रुव मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, मदन मिश्रा व सेवा भारती से ईश्वर स्वामी, संदीप शर्मा, राकेश इंदोरिया, फ्रेंड्स फॉरएवर संस्था से राजन जाँगिड, नंदलाल प्रजापत, अमित आँचलिया, छत्रमोहन, रवि नाथोलिया, महावीर सोनी, राजेश पारीक अन्य गणमान्य नागरिकों में पाँचीराम, रूपदान, इंद्रदान, सांवताराम, हेमाराम सहित काफी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अमित वर्मा द्वारा किया गया। वि‌द्यालय के प्रधानाचार्य धीरज शेखावत द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।