
सरदारशहर एक्सप्रेस। ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन परशुराम रक्षक दल की बैठक का आयोजन संगठन के प्रदेश चेयरमैन सुरेंद्र शर्मा के निवास पर किया रखी गई जिसकी अध्यक्षता सुरेंद्र शर्मा ने की। बैठक का उद्देश्य आगामी 1 सितंबर 2024 को संगठन के विस्तार हेतु संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा के नेतृत्व में सरदारशहर तहसील में संगठन विस्तार व शपथ ग्रहण, सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन हेतु एक वैचारिक संगोष्ठी का कार्यक्रम रखा गया है। इस विषय पर समाज बंधुओ द्वारा विचार विमर्श किया गया । बैठक में मुरलीधर बोचीवाल ,हेमंत शर्मा ,रूपाराम जोशी, हनुमान प्रसाद शर्मा ,राजेंद्र तिवाड़ी, प्रवीण भोजक, अशोक पारीक, वरुण शर्मा ,ओमप्रकाश शर्मा आदि अनेक विप्र बंधु मौजूद थे।