सरदारशहर एक्सप्रेस 21 मई 2023। श्री सप्तर्षि वेद वेदांग ऋषिकुल ब्रह्मचार्याश्रम में पण्डित परिषद् संस्थान की ओर से 21 मई से 10 जून तक इक्कीस दिवसीय नि:शुल्क पाण्डित्य प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन गनेड़ी धाम के संत निवृतिनाथ महाराज के सानिध्य में राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेशाध्यक्ष पण्डित केसरी शर्मा ने किया। शिविर में विप्र बालकों, युवाओं के लिए संध्या वंदन, पंचाग, ज्योतिष ज्ञान, रुद्री पाठ, दुर्गा पाठ, गणेश मातृका, नवग्रह कलश पूजा, नामकरण, विवाहादि संस्कार का प्रशिक्षण विद्वान वेद पंडितों द्वारा दिया जाएगा। शिविर में आवास भोजन आदि की निशुल्क व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर समाजसेवी बंशीधर बोहरा, नटवरलाल जोशी, गोपाल कृष्ण शर्मा, पण्डित मधुसुदन कौशिक ने अपने विचार व्यक्त कर भारतीय संस्कृति को बनाए रखने का आह्वान किया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष मुरलीधर शर्मा, पूर्व अध्यक्ष मुखराम नाथोलिया, मंत्री आचार्य शंकरलाल उपाध्याय, प्रकाश पारीक, व्यवस्थापक शंकरलाल बोचीवाल, आचार्य पण्डित बालकृष्ण कौशिक, छगनलाल सेवदा, महेंद्र देरासरी ने अतिथियों का माल्यार्पण, शॉल ओढाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया। इस मौके पर बालकृष्ण शर्मा ने शिविर के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ब्राह्मण ही अपने तपोबल से समाज व धर्म की रक्षा कर सकता है। इस अवसर पर रामपाल पारीक, गंगाराम जोशी, चिमनलाल बुच्चा, श्यामलाल कन्दोई, जगदीश लखोटिया आदि का संस्था के विकास के हेतु आर्थिक सहयोग देने पर आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर श्यामसुन्दर गिल, राधाकृष्ण गिल, महावीर जोशी, सुरेश रूँथला, सत्यनारायण पारीक, रामजीवण माटोलिया, अभिषेक पारीक, भीवाराम, अमृतलाल, रामदेव, नवलकिशोर शर्मा, बजरंगलाल पारीक, मोहित शर्मा, श्रीकान्त उपाध्याय, दिनेश शर्मा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन बालकृष्ण कौशिक ने किया।