सरदारशहर एक्सप्रेस। आज ताल मैदान स्थित बालाजी बुंगली से रामदूत सेवा दल सालासर पैदल यात्री की दूसरी फेरी के लिए संघ रवाना हुआ। रामदूत सेवा दल के मंत्री मदनलाल मिश्र ने बताया की ताल मैदान स्थित बालाजी बुंगली में बालाजी महाराज की पूजा अर्चना के बाद ध्वजा के साथ यात्री जोर शोर से जय श्री राम के उद्घोष के साथ मुख्य बाजार से होते हुए सालासर रवाना हुए। रामदूत सेवा दल सालासर पैदल यात्रियों के लिए आज शाम का प्रथम पड़ाव राणासर बिकान होगा। सालासर की तीन दिवसीय पैदल यात्रा के बाद सालासर बालाजी के धोक लगेगी। संघ की व्यवस्थाओं में रवि मिश्र, सचिन शर्मा, दिनेश सोनी, कमल सोनी, लालचंद जोशी हरिओम भामा को व्यवस्थापक बनाया गया।