
सरदारशहर एक्सप्रेस। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, सरदारशहर नगर की वीर सावरकर बस्ती में विजयादशमी उत्सव के निमित्त पथ संचलन निकाला गया। बस्ती का पथ संचलन विश्वकर्मा मन्दिर के पास स्थित शाखा स्थल से प्रारंभ होकर बस्ती के मुख्य मार्गों सूबेदार कुआं, मान जी माली का कुआं से होते हुए पुनः शाखा स्थल पर पहुंचा। जहाँ शस्त्र पूजन व बौद्धिक कार्यक्रम रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी गणेशदास स्वामी व बौद्धिककर्ता के रुप में जिला कार्यवाह संतोष शर्मा सहित सैंकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहें।