
सरदारशहर एक्सप्रेस। सरदारशहर में सर्दी का सितम 10 दिनों से जारी है वही इन दिनों मलमास में जगह जगह आयोजित हो रहे है पौष बड़ा का कार्यक्रम, आज जगदम्बा मार्केट बिजली घर के पास मार्केट की ओर से प्रथम पौष बड़ा का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मार्केट के किशनलाल पांडिया ने बताया की मार्केट की ओर से सभी की इच्छा से आज प्रथम पौष बड़ा का कार्यक्रम किया हैं। जो हर वर्ष आयोजित किया जाएगा। जिसकी शुरुवात आज हो चुकी है इस मौके पर किशन लाल पांडिया, देवकिशन सुथार, मदन लाल सैनी, सांवरमल पांडिया, भंवरलाल सारण, रूपचंद सैनी, लक्ष्मीनारायण प्रजापत, गोपाल भियानिया, ताराचंद सैनी, बाबूलाल प्रजापत, ओमप्रकाश स्वामी, मनोज प्रजापत,
नंदलाल सारण, मुखराम जाट, सूरतसिंह राजपूत, श्यामलाल नाई, मुस्ताक लुहार, राजेश सियाग, सुनील उपाधिया, जवान बेनीवाल, प्रसोतम पारीक, विनोद सिद्ध, पाबूदान सिंह राजपूत, सीताराम हुड्डा,मारुति तिवाड़ी,दीपक तिवाड़ी, राजकुमार शर्मा, अख्तर अल्ली, गिरधारी सुथार,अयूब खान, महेंद्र सैनी, अमित पारीक व्यापारी मौजूद रहे।