
सरदारशहर एक्सप्रेस। नाम देव टॉक क्षत्रिय समाज की ओर से नामदेव मंदिर प्रांगण में दो दिवसीय बसन्त महोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है। जिसको लेकर समाज के गणमान्य लोग सहयोग कर रहे है।
श्री नामदेव टॉक क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष विनोद खती ने बताया कि दो दिवसीय बसन्त महोत्सव को लेकर मंदिर में तैयारियों जोरों पर चल रही है। दो दिवसीय कार्यक्रम की रूप रेखा बनाई गई है। मंदिर को भव्य डेकोरेशन से सजाया गया है। कार्यक्रम 13 फरवरी 2024 मंगलवार रात्रि आठ बजे सुन्दरकाण्ड पाठ एवं प्रसाद वितरण व 14 फरवरी 2024 बधुवार को सुबह 10 बजे समाजसेवी हरिप्रसाद बेदी द्वारा अग्रिहोत्र देव यज्ञ एवं प्रसाद एवं दोपहर में एक बजे प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा।
समाज के अध्यक्ष खती ने बताया कि सम्मान समारोह में कक्षा 5 एवं 8 में ऐ ग्रेड समेकित पात्र विद्यार्थी, कक्षा 10 एवं कक्षा 12 में 75 प्रतिशत, सीबीएसई एवं आरबीएसई, स्नातक (यूजी), स्नातकोत्तर (पीजी) 60 प्रतिशित पात्र विद्यार्थी, सीए, सीएस, डॉक्टर, ईन्जरिंग, एमबीए, एमसीए, एलएलबी सहित उच्च डिग्री वालों विद्यार्थी का सम्मान किया जायेगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में उपाध्यक्ष मनोज कुमार दर्जी, मंत्री सागर झेडू, उप मंत्री मनीष कुमार मोयल, कोषाध्यक्ष बजरंगलाल कोकचा, हिमांशु पूर्वा सहित कार्यकारिणी सदस्य एंव समाज के गणमान्य लोग लगे हुऐ।