
सरदारशहर एक्सप्रेस 18 मई 2023। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मीतासर परिसर में बेजुबान पक्षियों के लिए 11 परिंडे व चुग्गा पात्र लगाए गए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश स्वामी ने कहा कि स्काउट गाइड पशु पक्षियों का मित्र और प्रकृति प्रेमी होता है। स्काउट गाइड द्वारा पक्षियों के लिए पानी व चुग्गा की व्यवस्था करना बहुत ही सराहनीय एवं नेक कार्य है इस अवसर विद्यालय के स्काउट मास्टर बाबूलाल स्वामी ने स्काउट गाइड की टोली बनाकर प्रतिदिन परिंडो व चुग्गा पात्र में पानी व चुग्गा डालने की ज़िम्मेदारी दी।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक विजय कुमार गोदारा गोविंदालाल स्वामी कैलाश चंद्र पारीक ,अरुण शर्मा , नरेंद्र कुमार कानोत अजीत सिंह चारण शंकर लाल शर्मा ,श्याम लाल अग्रवाल सुभाष चंद्र , विकास गांधी प्रकाश चंद्र आदि द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।