
सरदारशहर एक्सप्रेस न्यूज। राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) सरदारशहर ब्लॉक शाखा द्वारा प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर उपखंड अधिकारी के मार्फत मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। श्रीमती हेमलता बैरवा अध्यापिका बारां जिला एवं अन्य जिलों के शिक्षकों के नियम विरुद्ध एपीओ एवं निलंबन आदेश निरस्त कर पुनः बहाली कर गृह जिले में पदस्थापित कराने के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया। तहसील अध्यक्ष हरिराम शीला ने बताया कि प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर समूचे प्रदेश में उक्त निलंबन के विरोध में आज उपखंड कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा गया। अगर जल्द ही सरकार इस पर कोई सकारात्मक एवम ठोस कदम नहीं उठाती है तो मजबूरन बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा। ज्ञापन सौंपने वालों में भानूप्रकाश दानोदिया, राकेश किलानिया, जयदेव, श्योचंद ,आशाराम, इंद्राज माहिच, हनुमानाराम बरोड़ ,सहीराम, मुकेश मंडार, साहबराम,अरविंद सोलेरा,खेताराम सांडेला, अशोक चौहान, रविप्रकाश, धन्नाराम मेहरा, गोपीचंद, गौरव कुरील, रामप्रसाद मेव, शंकरलाल बरोड़ आदि उपस्थित रहे।