पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को 36वी पुण्यतिथि पर किया याद।

सरदारशहर एक्सप्रेस 29 मई 2023। सरदारशहर में जाट विकास संस्थान में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर उन्हे श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान नगरपालिका चेयरमैन राजकरण चौधरी की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। पालिका चेयरमैन चौधरी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी ने अपने जीवन में सिद्धांतों की राजनीति की। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान किसान मजदूर दलित के हितों को साथ रखते हुए सिद्धांतों के साथ समझौता नहीं किया। मंडी चेयरमैन इंद्राज सहारण ने कहा कि उन्होंने जमींनदारी खत्म करके किसानों को राहत प्रदान की, चौधरी चरण सिंह एक बड़े लेखक थे और उन्होंने कई किताबें लिखीं। उन्होंने किसानों को वाणी प्रदान की।इसी प्रकार आरएलपी नेता लालचंद मूंड, कांग्रेस पीसीसी सदस्य ताराचंद सहारण,भूमि विकास बैंक चेयरमैन ईश्वर राम डूडी बलदेव सारण क्रय विक्रय सहकारी समिति के चेयरमैन लालचंद छीरंग, उपाध्यक्ष सतपाल मेघवाल सरपंच बृजलाल संदीप बजरंग गोदारा विशाल जाखड़, रेवंतराम बेनीवाल, विकास स्वामी, कन्हैयालाल शर्मा, डॉ. धनपत चौधरी, संदीप पोटलिया आदि ने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम का संचालन इंद्राज सारण ने किया।